मध्यांचल निगम के निदेशक (वाणिज्य) ने जीपीआरए उपकेंद्र का निरीक्षण किया
नये कनेक्शन पर तत्काल मीटर लगाने का दिया निर्देश
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। बिजली विभाग में शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग न करके भी अपना भुगतान करा लेने वाली एजेंसियों को अब बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। मीटर रीडिंग की एजेंसियों ने अगर सभी उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर रीडिंग नहीं ली तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मध्यांचल निगम के निदेशक (वाणिज्य) एके श्रीवास्तव ने शनिवार को बीकेटी के जीपीआरए उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं के यहां मीटर न लगने व गलत मीटर रीडिंग के कारण अभियंताओं को फटकार लगायी।
इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के यहां नये कनेक्शन लिये गये हैं। वहां तत्काल मीटर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ताओं में से सिर्फ 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ही बिलिंग हैण्ड हेल्ड के माध्यम से हो रही है। शेष किसी न किसी वजह से छूट जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बिलिंग एजेंसियों को अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि यदि शत प्रतिशत रीडिंग न हुई तो संबंधित एजेंसी को कार्य से हटा दिया जाएगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बीके चौधरी, अधिशासी अभियंता एमके अहिरवार सहित कई अभियंता उपस्थित थे। वहीं मध्यांचल एमडी ने गर्मी की तैयारी को लेकर शनिवार को लेसा अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान गर्मी की तैयारियों के मद्देनजर सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह उपकेंद्र की समय पर जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करें। फीडर से लेकर पावर ट्रांसफार्मर तक की विधिवत जांच हो ताकि गड़बड़ी की संभावना कम हो।