लखनऊ। भाई बहन के अट्टू प्रेम व रक्षा के संकल्प का पावन पर्व रक्षाबंधन व देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस इस बार एक ही दिन पड़ रहा है, लिए इस बार ये दोनों ही पर्व के साथ मानने के लिए बाजारों में खास तैयारी है। रक्षाबंधन के लिए बाजार सज-धज के तैयार है। इस बार बाजारों में तिरंगा राखियों की धूम है। वही इस बार भी पारम्परिक राखियों का ही कब्जा बाजारों पर नजर आ रहा है।
दुकानदारों ने भी लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए पारम्परिक राखियों का ही स्टाक बाजारों में उतारा गया है। राजधानी के बाजारों में प्रमुख बाजारों में भाई- बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार के लिए दुकानें सज गईं हैं। पुराने लखनऊ में अमीनाबाद और नक्खास बाजार में और इंदिरानगर, भूतनाथ, पत्रकारपुरम, कपूरथला और पुरनिया मार्केट में राखियों की दुकानों पर भी रही काफी भीड़ जुटना शुरू हो गयी है।
नक्काशीदार बर्तन, फूलदान, कांच के बर्तन आदि की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गयी है। मार्केट सर्वे में पाया कि इस बार रक्षाबंधन के बाजार में क्या कुछ नया भाई- बहनों के लिए बहुत कुछ मौजूद है।
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद महेश्वरी बताते हैं कि भाई- बहन के प्रेम व रक्षा के संकल्प के पर्व रक्षा बंधन पर सर्राफा कारोबारियों ने भी बेहद कम कीमत पर राखियां बाजारों में उतारी हैं। इसके अलावा रिटर्न गिफ्ट के लिए चांदी के पेन की आकर्षक श्रेणी भी बाजारों में हैं।
चांदी की राखी की श्रेणी 150 व 3200 से शुरू है, वहीं सोने की राखी आर्डर पर वजन के हिसाब से तैयार की गयी है। इसमें भी सबसे कम कीमत की राखी 65 सौ रुपये में हैं। कुंदन, हीरा व एडी नग जड़ी राखी भी आर्डर पर मात्र एक दिन में तैयार की जा रही हैं। महिलाएं चांदी व सोने की राखियों को लेकर काफी उत्साहित हैं। आस- पास के जिले के लोग राखी लेने आ रहे हैं।
चॉकलेट्स की डिमांड बढ़ी
बहनों को हमेशा से ही चॉकलेट्स बहुत पंसद आती है। इसलिए भाई भी हमेशा बहनों के लिए चॉकलेट जरूर लेकर आते है। इसी के चलते मार्केट में भी चॉकलेट्स की कई वैराइटीज पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। जिसमें डेयरी मिल्क से लेकर इम्पोॢडड चॉकलेट शामिल है। जिसमें 175 ग्राम 300 रुपए की है और 350 ग्राम 499 रुपए की है।
मेहंदी की बढ़ी डिमांड
किसी भी तरह का त्योहार हो लड़कियों की हमेशा पहली डिमांड मेहंदी होती है। इसीलिए राखी के लिए भी अभी से मेहंदी वालों को बुक कर लिया गया है। वहीं शहर के ब्यूटी पार्लरों में भी काफी डिमांड आयी हुयी है, जिसका रेट काफी हाई पहुंच रहा है।
भाइयों के लिए खास गिफ्ट
बहनों की तरह भाई भी आजकल गिफ्ट लेना पसंद करते है। ऐसे में मार्केट में भाइयों के लिए भी बहुत से गिफ्ट उपलब्ध है। जैसे कि भाइयों पर कोटेशन बुक्स, ट्राफी जिस पर भाई का नाम लिखा है। मग्स और कप, उसकी फोटो वाली टी-शर्ट, मग पोस्टर, घडियां, अच्छी क्वालिटी के साथ मार्केट भरी हुई है।
गिफ्ट शॉप और आर्चीज गैलरी में भी राखी को लेकर बहुत सी नई चीजें शामिल हो चुकी है। जिसमें ग्रीटिंग कार्ड, स्टैच्यूस, कोट लिखे हुए गिलासिस, टैडीवियर्स और अलग- अलग तरह की राखियां शामिल हैं। जिसकी दर 50 से 500 के बीच है।