बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। चैट पे तो ऐसे बात करता था, जैसे देखते ही चढ़ जाएगा… पहली ही डेट में सरप्राइज देने वाले अक्सर सीरियल किलर होते हैं या फिर सीरियल रेपिस्ट… आई एम अ सिम्पल सैक्स एडिक्ट… दरवाजा तो तुमसे खुल नहीं रहा ब्रा का हुक क्या घंटा खुलेगा… जैसे बेहतरीन डायलॉग ने पहले ही उल्लू के दर्शकों में रोमांच पैदा कर दिया था।
वाना हैव आ गुड टाइम सीजन टू में अभिनेता आरव चौधरी और अभिनेत्री रौशमी बानिक के शानदार अभिनय से दर्शकों में रोमांस जगा दिया। आरव का मानना है कि मुझे किरदार का मौका मिला लेकिन डब्ल रोल पहली बार कर रहा हूं। मूवी काफी अच्छी शूट हुई, बस दर्शकों का प्यार मिल जाए। हालांकि अभिनेत्री रौशमी बानिक से बात करने का प्रयास किया, लेकिन व्यस्त ही रहीं।
इस शॉर्ट मूवी के निदेशक दीपक पांडेय का कहना है कि आज यूथ में किस तरह की फिलिंग है, जिसे कहानी के माध्यम से पेश किया गया है। इसमें यूथ की रिलेशनशिप को दिखाया गया है। उम्मीद करता हूं कि जिस तरह वाना हैव आ गुड टाइम को दर्शकों ने पसंद किया वैसे सीजन टू को पसंद करेंगे। आपको बता दें कि इस वेबसीरीज के डायरेक्टर दीपक पांडेय हैं, जिन्होंने अपने निर्देशन का ऐसा जलवा ओटीटी प्लेटफार्म पर फैलाया है, जिसे न केवल दर्शक पसंद कर रहे हैं, बल्कि अभिनेता भी इसकी तारीफ कर रहे हैं।
निदेशक दीपक पांडेय ने कई चर्चित वेबसीरीज और शार्ट मूवी ओटीटी प्लेटफार्म को दी है, जिनमें हलाला, पांचाली, सिंगारदान, डांस बार, वाना हैव आ गुड टाइम, दूबेजी एंड द ब्वॉयज, २६ जनवरी, ब्राइब, जनरेशन गैप, ब्लैक कॉफी चर्चा में रही है। उल्लू ने कम समय में मनोरंजन के क्षेत्र में लाखों दर्शकों के बीच जगह बना ली है। आज उल्लू प्लेटफार्म जिस ऊंचाई पर है। वहां उनके कम्पटीशन के लिए तमाम और ऐप भी टक्कर ले रहे है। इसके बावजूद उल्लू अपने दर्शकों को स्पेशल कंटेंट उपलब्ध करवा रहा है।
कई चर्चित मूवी में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके आरव बताते है कि इस शार्ट मूवी में मेरा डबल रोल है। मेरे लिए ये बिलकुल नये तरह का प्रोजेक्ट था। वैसे तो मैं सभी टाइप के सिनेमा में काम करता हूं। लेकिन ये मेरे लिए बिलकुल नया था। एक जैसा दिखना और अलग- अलग किरदार निभाना काफी रोचक रहा।
आरव चौधरी, अभिनेता