नयी दिल्ली। दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मंगलवार को यहां लोधी राेड़ स्थित शमशान घाट में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। श्री मुखर्जी का पार्थिव शरीर आज सुबह 10, राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए लाया गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने यहां पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी।
श्री मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया था। वह कईं दिनों से सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती थे। केंद्र सरकार ने उनके सम्मान में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
Business Link Breaking News