गणतंत्र दिवस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजधानी लखनऊ के प्रमुख बाजार, मॉल, रेलवे-बस स्टेशनों पर सुरक्षा परखी। टीम के साथ इन जगहों पर चेकिंग की गई। डॉग स्क्वॉड भी साथ रहा। पुलिस कमिश्नर ने मातहतों को सीसी कैमरे पूरी तरह चेक करने को कहा। कन्ट्रोल रूम को अलर्ट किया गया। ड्रोन से निगरानी के दौरान भी टीम को कई हिदायतें दी गईं।
परेड मार्ग तीन जोन और आठ सेक्टर में बांटा गया है। इसमें रात से ही पुलिस की मुस्तैद ड्यूटी लगी है। बताया गया कि सुरक्षा के लिये तीन डीसीपी, चार एडीसीपी की निगरानी रहेगी। आठ एसीपी भी अलग-अलग जगह मुस्तैद रहेंगे। कई थानों से भी पुलिस फोर्स परेड मार्ग पर रहेगा।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि मंगलवार रात से ही सभी ड्यूटियों को अलर्ट कर दिया गया है। कन्ट्रोल रूम से निगरानी के अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस रहेगी।