वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कराई जाने वाली दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संशय गहराता जा रहा है। बोर्ड स्टूडेंट्स के असमंजस की स्थिति बनती जा रही है। छात्र-छात्राओं को अभी तक अपनी परीक्षा की शुरुआत और अंत होने की तिथियों की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में लाखों विद्यार्थी अपने एग्जाम की विषयवार तैयारी को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं और तरह-तरह की कयासबाजी लगाते नजर आते हैं। यूपी बोर्ड एग्जाम से जुड़े किसी भी तरह के लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
बोर्ड परीक्षा की तारीख नहीं जारी होने की वजह से छात्र दुविधा में हैं, इसकी वजह से उनकी तैयारी भी प्रभावित हो रही है। वहीं, कई छात्रों को यह भी लग रहा है कि कहीं कोरोना के चलते इस बार भी परीक्षाओं को रद्द न कर दिया जाए। हालांकि इस बार परीक्षाओं के रद्द होने की उम्मीद बहुत ही कम है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए।
अगर आप भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो तुरंत सफलता ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। अब तक इस ऐप से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं जुड़ चुके हैं और यहां पर दिल्ली के एक्सपर्ट टीचर्स द्वारा एनसीआरटी पैटर्न पर चलाई जा रही कक्षाओं का फ्री में पूरा लाभ उठा रहे हैं।