लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग के प्रशिक्षण केन्द्र पर कौशल मेले का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सचिव डॉ. आलमीन अली ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम कर रही है जिसकी सबसे बड़ी कड़ी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना है। इसमे युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे पूरी दुनिया में खुले रहेंगे और देश बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा पा सकेगा।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने उपस्थित दर्ज कराई। केन्द्र निदेशक मोहम्मद अनीस ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित हुए इस मेले में प्रशिक्षण में रूचि रखने वाले 180 बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया गया है। अब इन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जायेगा। इस प्रशिक्षण को भारत सरकार के द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख-रेख में दिलाया जायेगा। इसके साथ ही प्रशिक्षार्थियों को मुफ्त ड्रेस व किताबें भी प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने बताया प्रशिक्षार्थियों के 80 प्रतिशत उपस्थिति होने पर उनका भारत सरकार में सूचीबद्ध असेसमेंट एजेंसी से असेसमेंट कराया जायेगा जिसमे उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षर्थियों को विभिन्न प्रकार की कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पांच सितारा रेटिंग मिली है। संस्था विगत कई वर्षों से उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराती आ रही है।