Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों को जनपद आवंटित

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों को जनपद आवंटित

बिजनेस लिंक ब्यूरो 

लखनऊ। अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं तथा केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति जानने के लिए उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी ने आयोग के सदस्यों के मध्य जिलों का आवंटन कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष कानपुर नगर जनपद से सम्बन्धित कार्य देखेंगे।

आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह, सुरेश चन्द्र जैन, सुखदर्शन सिंह बेदी, कुवर सै. इकबाल हैदर, मनोज कुमार मसीह, सोफिया अहमद, बक्शीश अहमद और रूमाना सिद्दीकी को जनपदों का आवंटन किया गया। आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह को सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर, पीलीभीत, रायबरेली, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कौशाम्बी, कन्नौज, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद तथा रामपुर जनपद आंवटित किये गये हैं। सुरेश चन्द्र जैन को मेरठ, गाजियाबाद, शामली, हापुण, ललितपुर, चित्रकूट, मैनपुरी, बांदा, हमीरपुर, चन्दौली तथा सोनभद्र जनपद आवंटित किये गये हैं।

सुखदर्शन सिंह बेदी को सहारनपुर, हरदोई, अम्बेडकर नगर, संतकबीर नगर तथा महोबा जनपद आवंटित हुये हैं। वहीं कुवर सै. इकबाल हैदर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, जौनपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्डा, बहराइच तथा वाराणसी जनपद में अल्पसंख्यक समुदाय के लिये संचालित योजनाओं की प्रगति का कार्य देखेंगे। मनोज कुमार मसीह को कासगंज, मथुरा, एटा, हाथरस, इटावा, गाजीपुर एवं फतेहपुर जनपद और सोफिया अहमद को कानपुर देहात, बाराबंकी, उन्नाव, फिरोजाबाद, अलीगढ़, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया, भदोही एवं जलौन जनपद आवंटित किये गये हैं।

वहीं बक्शीश अहमद को गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बलिया एवं महाराजगंज तथा रूमाना सिद्दीकी को आजमगढ़, मऊ, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, सम्भल, आगरा, अमरोहा, झांसी, लखनऊ तथा बागपत जनपदों का आवंटन किया गया है।

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों से अपेक्षा की गयी है कि जिलों में अपने जाने की सूचना एक सप्ताह पूर्व लिखित अथवा दूरभाष द्वारा देंगे। साथ ही भ्रमण संबंधी रिपोर्ट सात दिनों के अन्दर प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।
तनवीर हैदर उस्मानी, अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग

About Editor

Check Also

vinay

सपा के प्रदेश सचिव बनें विनय श्रीवास्तव

बिजनेस लिंक ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>