नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 9,652 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3.06 लाख पर पहुंच गयी और इसके साथ ही यह महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीन लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला तीसरा राज्य बन गया। आंध्र प्रदेश में अब तक 306,261 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 85130 सक्रिय मामले है और अब तक 218,311 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2820 संक्रमितों की मौत हो गयी हैं। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 615,477 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 349,654 हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 64,531 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 27,67,274 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1092 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 52,889 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 20,37,871 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर बढ़कर 676,514 पर पहुंच गए हैं जिनकी संख्या मंगलवार तक 673,166 रह गयी थी।