- बुजुर्गों के संक्रमण का प्रतिशत अब गिरकर 5.99 प्रतिशत : अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ। कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार की जा रही है अपील का असर देखने को मिल रहा है। परिणामस्वरूप बुजुर्गों के संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, बुज़ुर्ग के संक्रमण का प्रतिशत अब गिरकर 5.99 प्रतिशत ही रह गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 3383 है और 339 नए केस हैं। अब तक तक 5257 लोग पूर्णत: उपचारित होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण से अबतक 230 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में मंगलवार को 9322 सैंपल की टेस्टिंग की गई और अबतक प्रदेश में 3 लाख 8 हजार 398 टेस्ट हो चुके हैं। पूल सेंपलिंग का हम लगातार उपयोग कर रहे हैं। मंगलवार को 5-5 सैंपल के 798 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल के 95 पूल लगाए गए।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग लगातार अलर्ट करने के लिए किया जा रहा है। अब तक हमने 54,397 लोगों को स्टेट के हेडक्वार्टर से कॉल किया गया है। इनमें से 64 लोग संक्रमण के बाद पूर्णता उपचारित हो चुके हैं, 137 लोग संक्रमित हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज जारी है और 2083 लोगों ने बताया कि वो अभी क्वारंटाइन हैं।
उन्होंने बताया कि सर्वेलेंस का कार्य करते हुए अब तक 14268 इलाकों में जिनमें 3989 हॉटस्पॉट इलाके हैं और 10 हजार 279 गैर हॉटस्पॉट इलाके हैं, सर्वेलेंस का कार्य हुआ है। 80 लाख 15 हजार 712 परिवारों का सर्वेलेंस किया गया है, जिसमें 4 करोड़ 7 लाख 20 हजार 44 लोगों को सर्वेलेंस में लिया गया है। आशा वर्कर्स द्वारा 12 लाख 3 हजार 680 कामगारों और श्रमिकों की ट्रैकिंग की जा चुकी है। इसमें 1102 लक्षणों वाले पाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
Business Link Breaking News
