Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / कोरोना : दुनियाभर में 1.66 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 6.59 लाख से अधिक की मौत

कोरोना : दुनियाभर में 1.66 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 6.59 लाख से अधिक की मौत

बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके दुनियाभर में अब तक 1.66 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 6.59 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में छठे स्थान पर है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,66,67,130 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6,59,045 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 43,49313 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,49235 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 2483191 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 88539 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 15.31 के पार पहुंच गयी है। अब तक कुल 988029 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 34193 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना के 509447 सक्रिय मामले हैं।

रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 822060 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13,483 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 459761 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7257 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 402697 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44876 लोगों की मौत हुई है। पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,89,717 हो गई तथा 18418 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 349800 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9240 है।

ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 302293 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,963 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 296273 हो गई है और 16147 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,80610 है जबकि 28,436 लोगों की मौत हो चुकी है।पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,75225 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,865 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 270831 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,789 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं कोलंबिया में इससे अब तक 257101 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8777 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,46,488 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,123 लोगों की मौत हुई है। वहीं बंगलादेश में 2,29185 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3000 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,27982 हो गयी है और 5,645 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,21077 हैं और 30,226 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 2,07707 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,131 लोगों की मौत हुई है। 

कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,822, कनाडा में 8,957, नीदरलैंड में 6,164, स्वीडन में 5702, इक्वाडोर में 5,584, इंडोनेशिया में 4901, चीन में 4,657, मिस्र में 4,691, इराक में 4,435, अर्जेंटीना में 3179, बोलीविया में 2720, रोमानिया में 2239, स्विट्जरलैंड में 1,978, फिलीपींस में 1,947, आयरलैंड में 1,764, ग्वाटेमाला में 1,782, पुर्तगाल में 1,722, पोलैंड 1,682, यूक्रेन में 1,650, पनामा 1339, किर्गिजस्तान 1329 और अफगानिस्तान 1,270 लोगों की मौत हो चुकी है।

About Editor

Check Also

covid

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 7907 मिले कोरोना के नए मरीज, लखनऊ में 1172 केस और दो की मौत

उत्तर प्रदेश में 7907 नए मरीज मिले हैं, जबकि 14993 डिस्चार्ज हुए हैं। अब कुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>