उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की ओर से शौर्य के लिए 763 पुलिस अफसर और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर डिस्क और उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया जाएगा।
प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न पाने वाले अफसरों में एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश, आईजी पुलिस भर्ती बोर्ड पद्मजा चौहान, एटीएस एसएसपी अभिषेक सिंह, फिरोजाबाद एसपी आशीष तिवारी, कानपुर कमिश्नरेट के डीसीपी संजीव त्यागी, आर्थिक अपराध संगठन की एएसपी बबिता सिंह, एएसपी पुलिस भर्ती बोर्ड रश्मिरानी, हापुड़ के एएसपी सर्वेश मिश्र, एडीजी कानून व्यवस्था के पीआरओ अतुल श्रीवास्तव समेत 39 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हैं।
इनके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, डीसीपी दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी, एटीएस के डिप्टी एसपी राजीव द्विवेदी, विपिन राय को सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया जा रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त के पीआरओ फणींद्र नाथ राय को सेवा अभिलेख के आधार डीजीपी गोल्ड प्रशंसा चिह्न मिल रहा है।
Business Link Breaking News