नई दिल्ली। निर्यात कारोबारियों के संगठन भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) ने निर्यात कारोबारियों के लिए मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स फ्रॉम इंडिया स्कीम (एमईआईएस) में अचानक बदलाव पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले कारोबारी प्रभावित होंगे।
फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने बुधवार को यहां कहा कि योजना में दो करोड़ रुपए लाभ की सीमा तय कर दी गयी है। इससे निर्यात कारोबारी बुरी तरह से प्रभावित होंगे। हालांकि उनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं होगी लेकिन ये कुल निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को दो करोड़ रुपए की सीमा पर पुनर्विचार करना चाहिए।
श्री सराफ ने कहा कि सितंबर और दिसंबर २०२० के दौरान पूरे किये जाने वाले निर्यात आर्डर बहुत पहले तय हो चुके हैं। इनकी कीमतें इस योजना को ध्यान में रखकर तय की गयी है। इसलिए सरकार के लाभ सीमा तय करने से निर्यातकों को वित्तीय नुकसान होगा।