- अब फिल्म देखना हुआ सस्ता
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी की बैठक के बाद नए स्लैब का ऐलान किया है। इस बैठक में जीएसटी की दरों पर चर्चा हुई और कई सामानों की जीएसटी दरों में संशोधन भी किया गया। सरकार को जीएसटी की इस बैठक में करीब 133 सामानों की जीएसटी दरों को लेकर सुझाव भी मिले थे। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 66 सामानों पर जीएसटी में टैक्स घटा दिया गया है। जेटली ने कहा कि अब 75 लाख रुपए तक के कारोबारी, विनिर्माता और रेस्त्रां वाले कंपोजिशन स्कीम का लाभ उठा सकेंगे जबकि पहले यह सीमा 50 लाख रुपए थी। उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर जी.एस.टी. दर कम की गई है उससे वे उत्पाद सस्ते हो जाएंगे लेकिन इससे सरकारी राजस्व पर असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जी.एस.टी. परिषद की अब अगली बैठक 18 जून को दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसमें लॉटरी और ई-वे बिल पर जी.एस.टी. दर को लेकर चर्चा की जाएगी।
– पैकेट फूड, आचार पर 18 फीसदी से घटकर सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
– इंसुलिन पर भी 15 फीसदी से घटकर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
– स्कूल बैग पर 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी।
– एक्सरसाइज बुक पर 18 फीसदी की बजाय 12 फीसदी।
– कंप्यूटर पर अब 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा।
– वित्त मंत्री ने सिनेमा के टिकट पर दो तरह के जीएसीट का ऐलान किया है, जिसमें 100 रुपये के टिकट पर 18 फीसदी और 100 रुपये से ज्यादा के टिकट पर 28 फीसदी का जीएसटी लगेगा।
– पैकेज फूड, फल, सब्जी, अचार पर टैक्स 18% से 12%
– अगरबत्ती पर टैक्स 12% to 5%
– प्लास्टिक मोती 28% से 18%
– प्लास्टिक टरपोलीन 28% से 18%
– किताब 18% से 12%
– रंगीन किताबें 12% से 0
– प्री-कास्ट ठोस पाइप 28% से 18%
– कटलरी 18% से 12% तक संशोधित
– ट्रैक्टर का सामान 28% से 18%
– प्रिंटर 28% से 18%