आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मारे गये ग्राम प्रधान के परिजनों से गुरूवार को मिलने जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया समेत अन्य नेताओं को पुलिस ने सर्किट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया जिससे आक्रोशित कांग्रेसियों ने सर्किट हाउस में धरना प्रदर्शन किया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि तरवां क्षेत्र के बांस गांव के दलित प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम की पिछले दिनो हत्या कर दी गयी थी जिनके परिजनो से मिलने श्री लल्लू और श्री पुनिया के अलावा पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री आरके चौधरी और अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासवान आज आजमगढ के सर्किट हाउस पहुंचे थे जहां से उनका दलित प्रधान के घर जाने का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस बल ने उन्हे सर्किट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया।
Business Link Breaking News