दर्जनों गांवों का भ्रमण कर गिनाईं केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां
लखनऊ। मोहनलालगंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के युवा उम्मीदवार सूरज प्रधान ने रविवार को दर्जनों गांवों का भ्रमण कर केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है। वहां पर 300 यूनिट बिजली, सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा, पानी, चिकित्सा समेत तमाम योजनाएं लोगों को मुफ्त मिल रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी में केजरीवाल सरकार की बनने पर 300 यूनिट बिजली, सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा, पानी, चिकित्सा समेत तमाम योजनाएं मुफ्त मिलेंगी। सूरज प्रधान ने कहा कि मैं आपका बेटा हूं, आपके बीच का हूं और क्षेत्रीय हूं, मुझे नेता नहीं बनना है। मैं आपका सेवक बनकर आप सबकी सेवा करना चाहता हूं।
सूरज प्रधान ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही मेरा उद्देश्य है। उन्होंने डोर-टू-डोर लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं लोगों ने कहा कि इस बार क्षेत्र में झाड़ू चलेगी। इस दौरान पूर्व प्रधान रामबक्श रावत, अखिलेश कुमार, संकेत कुमार, जैन प्रसाद, विशाल, रंजीत, रामसनेही, रामसुमिरन, राम स्वरूप, करन, सचिन समेत तमाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।