लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की बोर्ड बैठक में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यों को समयसीमा एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए समुचित प्रभावी कार्यवाही की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई ठेकेदार कार्यों को समय से पूर्ण गुणवत्ता के साथ सम्पन्न नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए भविष्य में किसी भी दशा में कार्य करने का अवसर न दिया जाय।
प्रदेश सरकार के जिन विभागों से राजकीय निर्माण निगम को शासकीय कार्य के लिए आंशिक या बिल्कुल धन नहीं मिला है उन विभागों से धन प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास किये जाय, जिससे राजकीय निर्माण निगम के सभी गुणवत्तायुक्त कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि राजकीय निर्माण निगम की निर्माण कार्यों को लेकर एक विशिष्ट पहचान है, इस साख का बनाये रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय निर्माण निगम प्रदेश के बाहर भी कार्य करने के लिए विशेष प्रयास कर कार्य अर्जित करे। साथ ही व्यावसायिक कार्य प्रणाली अपनाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र का और विस्तार करे।
राजकीय निर्माण निगम मुख्यालय में आयोजित निदेशक मण्डल की बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, पूर्व अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग सदाकान्त, विशेष सचिव न्याय राकेश कुमार, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग वीके सिंह, एमडी उप्र राजकीय निर्माण निगम राजन मित्तल, एमडी उप्र सेतु निगम उत्तम सिंह गहलोत सहित निदेशक मण्डल के सदस्य मौजूद रहे।