समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईवीएम और बूचड़खानों को बंद करने के मुद्दे पर बीजेपी, राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है. लखनऊ में पार्टी ऑफिस में अखिलेश ने समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
2019 के ंआम चुनाव और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हम किसी के साथ भी गठबंधन को तैयार है, साथ ही उन्होंने कहा कि देशहित में जब भी कोई गठबंधन बनेगा उसमें समाजवादी पार्टी की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. जब अखिलेश से मायावती के साथ गठबंधन पर सवाल पूछा गया तो भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “झूठ के खिलाफ राजनीति का रास्ता खुलना चाहिए. आने वाले समय में देश में जो भी गठबंधन बनेगा समाजवादी पार्टी उसमें अहम भूमिका निभाएगी. कोई गठबंधन हो हम उसके लिए तैयार हैं. मेरे पास अभी काफी समय है. हम देश के सभी नेताओं से मिलेगे.”
भाजपा को निशाने पर लेते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, “भाजपा वाले तो ऐसे हैं कि हमें हिंदू ही नहीं समझते, अब तो ऐसा है कि मंदिर जाऊं तो पहले फोटो ट्वीट कर दूं.”
योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रदेश में शुरू किये गए एंटी रोमियो स्क्वाड पर अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि हम तो इतना ही चाहते थे कि बस आप रोमियो की असली कहानी बता देते। उन्होंने कहा कि जो लोग एंटी रोमियो स्क्वाड चला रहे हैं उन्हें कम से कम ‘रोमियो’ को बदनाम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वाड के नाम पर न जाने कितने लोग रोज़ाना पिट रहे हैं। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो की आड़ में लोगों को घरो में घुसा जा रहा है, कुछ को घरो से खींचा जा रहा हैं।