Breaking News
Home / Breaking News / अम्बानी से अमीर दमानी

अम्बानी से अमीर दमानी

एक दिन मेंअडानी, अम्बानी से अमीर दमानी से मिलिए, एक दिन में बने अरबपति बने अरबपति

नई दिल्ली : रिटेल कंपनी डी मार्ट के मालिक  राधाकिशन दमानी एक दी दिनमें भारत के 20 शीर्ष अरबपतियों में शामिल हो गए। शेयरों में तेजी आने के बाद अब वह देश के 17वें सबसे अमीर शख्स हो गए हैं। इसी के साथ दमानी ने संपत्ति के मामले में अनिल अंबानी, अनिल अग्रवाल, और राहुल बजाज से उद्योगपतियों को भी पीछे छोड़ दिया।

फोर्ब्स के मुताबिक, सोमवार को दमानी की नेटवर्थ 230 करोड़ डॉलर यानी करीब 15,180 करोड़ रुपए थी। अगर मंगलवार की बढ़त के बाद हिस्सेदारी 498 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। ये वैल्यू लिस्ट में दी गई अनिल अंबानी और अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ से ज्यादा है।

दूसरी ओर फोर्ब्स ने दुनियाभर के अरबपतियों की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार अरबपतियों के मामले में भारत अब चौथे स्थान पर आ गया है। इस सूची के अनुसार भारत के 100 अरबपतियों में मुकेश अम्बानी  सबसे ऊपर हैं।

विप्रो के अजीम प्रेमजी 72वें, अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी 250वें, बजाज समूह के चेयरमैन राहुल बजाज 544वें, निवेशक राकेश झुनझुनवाला 939वें, इनफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति 1161वें स्थान पर हैं।

वहीँ डॉबर के चेयरमैन एमिरिटस विवेक चंद बर्मन 1,290वें, इनफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकनी 1,290वें, वॉकहार्ट के चेयरमैन हबिल खुराकीवाला 1,567वें, महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा 1,567 वें, प्रापर्टी क्षेत्र की प्रमुख हस्ती निरंजन और सुरेंद्र हीरानंदानी 1,678वें और यस बैंक के प्रमुख राणा कपूर 1,795वें स्थान पर हैं।

About admin

Check Also

khiri

लखीमपुर खीरी काण्ड ;  129 दिन बाद आशीष मिश्रा जेल से रिहा

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की आज 129 दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>