आजकल सोशल मीडिया अपने विचारों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए सबसे बड़ा मंच हो गया है, लेकिन कई मामलों में यह ठीक भी नहीं है। अब हाल ही में हुए एक रिसर्च को ही लें तो उसके मुताबिक ऑफिस के काम को सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्रभावित कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 में से 5 एंप्लाई अपने ऑफिस के टाइम का 20-30 फीसदी सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं। यह सर्वे JobBuzz के द्वारा 1250 कर्मचारियों पर की गई है जिनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। सर्वे में शामिल 20 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे ऑफिस का 10-20 प्रतिशत समय सोशल साइट्स पर बर्बाद करते हैं, जबकि 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे 20-30 प्रतिशत समय बर्बाद करते हैं।
ऑफिस में कहां-कहां समय बिताती हैं महिलाएं ?
सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि 40 प्रतिशत एंप्लाई काम के सिलसिले में अपने सहकर्मियों से बात करते हैं, जबकि 60 प्रतिशत एंप्लाई बेकार की बातों में समय गुजारते हैं। वहीं इंटरनेट सर्फिंग की बात करें तो ऑफिस में 30 प्रतिशत सर्फिंग काम के सिलसिले में होती है, जबकि 70 फीसदी सर्फिंग का काम से कोई ताल्लुक नहीं होता है।
1. 45 फीसदी महिलाएं सोशल मीडिया के इस्तेमाल में समय बिताती हैं, जबकि इस मामले में पुरुषों की संख्या 35 फीसदी है।
2. 40 फीसदी महिलाएं अपने सहकर्मियों के साथ बात करने में वक्त गुजारती हैं, जबकि इस मामले में पुरुषों की संख्या 30 फीसदी है।
3. 35 फीसदी महिलाएं मीटिंग में समय बिताती हैं, जबकि इस मामले में पुरुषों की संख्या 40 फीसदी है।
4. 35 फीसदी महिलाएं इंटरनेट सर्फिंग में समय बिताती हैं, जबकि इस मामले में पुरुषों की संख्या 30 फीसदी है।
ऑफिस में इन वेबसाइट पर करते हैं समय बर्बाद
व्हाट्सऐप & फेसबुक पर 50 फीसदी
लिंकडइन पर 10 फीसदी
गूगल पर 30 फीसदी
ट्विटर पर 10 फीसदी