सरकारी होॄडगों में शपथ ग्रहण समारोह स्थल का अधूरा नाम, काशीराम का नाम गायब
लखनऊ। ‘सबका साथ, सबका विकास’ प्रधानमंत्री इस सूत्र वाक्य से देश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिये संकल्पित हैं। प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी सबका साथ सबका विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है लेकिन सूबे की नौकरशाही है कि उसे शायद ‘सबका साथ’ पसंद नहीं है। मामला, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ा है। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जारी होॄडगों में आयोजन स्थल के नाम में काशीराम का नाम गायब कर दिया गया। जबकि राज भवन की ओर से भेजे गये आमंत्रण पत्र में पूरा नाम लिखा गया है।
नवनियुक्त कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी के आशियाना स्थित काशीराम स्मृति उपवन में पूर्व निर्धारित था। राजधानी के व्यस्ततम चौराहों सहित सैकड़ों स्थानों पर लगायी गई होॢडगों में लिखे गये आयोजन स्थल के नाम से काशीराम का नाम नदारद रहा। जिम्मेदारों ने महज स्मृति उपवन लिख कर काम चला लिया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी की गई यह होॄडग राजधानी में जगह-जगह लगी हैं। सवाल उठना लाजिमी है कि क्या बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक का नाम नौकरशाही ने नई सरकार को खुश करने के लिये जानबूझ कर गायब कर दिया या बात कुछ और है।