अगर आपका घूमने का मन है, लेकिन जेब में पैसे कम हैं तो परेशान होने की ज़रुरत नहीं है. आज हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमने के लिए आपको अपनी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना होगा…
ऋषिकेश: उत्तराखंड का ऋषिकेश हिमालय की तलहटी में मौजूद हैं. यहां अक्सर लोग मन और आत्मा की शांति के लिए जाते हैं. यहां व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, माउंटेन ट्रैकिंग और बंजी जंपिंग जैसे एडवेंचर्स काफी सस्ते में किए जा सकते हैं.
कसौली: हिमाचल प्रदेश का यह खूबसूरत हिल स्टेशन चंडीगढ़ से महज डेढ़ घंटे की दूरी पर है. वहां से एक घंटे की दूरी पर स्थित कालका स्टेशन रेलमार्ग से पूरे देश से जुड़ा हुआ है. चाहे मई की गर्मियां हों या दिसंबर की बर्फ, कसौली का प्राकृतिक सौंदर्य हमेशा अभूतपूर्व होता है. रहने के सस्ते ठिकाने और बेहतरीन पहाड़ी ढाबे आपकी कसौली यात्रा को यादगार बना सकते हैं. और हां, वहां जाएं तो गिल्बर्ट ट्रेल की सैर करना न भूलें.
कोडाइकनाल: ऐसी जगह जहां ठहरने का इंतजाम 200 रु. में हो जाए और खाने के लिए चिकेन भी 20 रुपये में मिल जाए. जी हां, तमिलनाडु का कोडाइकनाल ऐसी ही जगहों में से एक है. यहां स्ट्रीट फ़ूड बहुत अच्छा मिलता है. यह जगह सड़क, वायु और रेल मार्ग से जुड़ी हुई है.
धर्मशाला: कांगड़ा घाटी में स्थित हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वत श्रृंखला के सामने फैले धर्मशाला को प्रकृति प्रेमियों का अड्डा कह सकते हैं. पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता के अलावा यह जगह एडवेंचर प्रेमियों और पैरा-ग्लाइडिंग करने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां आपको कम बजट में रहने की जगहें मिल जाती हैं.
अमृतसर: अमृतसर स्वर्ण मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यहां स्वर्ण मंदिर में ठहरने की व्यवस्था भी होती है. यहां लंगर में आप स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं. पास में बाजार है, जहां से आप सुन्दर फुलकारी दुप्पटे खरीद सकते हैं.
आगरा: दिल्ली से सिर्फ दौ सौ किलोमीटर दूर बसे आगरा में विश्व का सांतवा अजूबा ताजमहल है. आगरा ऐतिहासिक जगहों के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप आर्किटेक्चर प्रेमी हैं तो आपको आगरा जरूर पसंद आएगा.