कमल हासन की फ़िल्म ‘विश्वरूप 2′ का पहला ऑफ़िशिअल पोस्टर रिलीज़ हो गया है और इस पोस्टर में तिरंगा ओढ़े कमल हासन, घायल दिखाई दे रहे हैं.
यह फ़िल्म 2013 में आई कमल हासन की फ़िल्म ‘विश्वरूप’ का सीक्वल है और ‘विश्वरूप’ बॉक्स-ऑफ़िस पर हिट रही थी और उस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल थी.
कमल हासन ने इस फ़िल्म के लिए बाहुबली से सीख लेते हुए इस फ़िल्म को सभी भाषाओं में एकसाथ रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है और यह फ़िल्म हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में एकसाथ रिलीज़ होगी.
कमल हासन कहते हैं, ‘कुछ वजहों से फ़िल्म को बनने में देरी हुई लेकिन अब सभी मुश्किलें ख़त्म हो गई हैं.’
ट्विटर पर यह पोस्टर शेयर करते हुए कमल ने लिखा है, ‘मेरे देश और देशवासियों को प्यार.’ ज़ाहिर है कि फ़िल्म देशभक्ति की भावना से भरी हुई है.
उनके अलावा इस फ़िल्म में राहुल बोस और पूजा कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि यह फ़िल्म 2017 में रिलीज़ हो जाएगी.
Business Link Breaking News
