भारत आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट स्थानीय संस्कृति, खासतौर से कुछ रस्मों और समारोह को लेकर मंत्रमुग्ध हैं. अब भारतीय शादियां यहां आने वाले टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. अपनी भारत यात्रा के दौरान बुडापेस्ट के दो इंटरप्रन्योर्स को एक भारतीय शादी में शामिल होने का मौका मिला और उन्हें इसमें कारोबार की संभावनाएं नजर आईं.
इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले साल उन्होंने ज्वाइनमाईवेडिंगडॉटकॉम नाम की वेबसाइट लॉन्च की.
भारत आने वाले विदेशी टूरिस्टों को किसी भारतीय शादी में एक गेस्ट के रूप में शामिल होने की सहूलियत देती है. इसके बदले में कपल्स 50-100 डॉलर प्रति व्यक्ति की रेंज वाले टिकट के साथ अपने शादी के खर्च की भरपाई कर सकते हैं.
को-फाउंडर ओरसी पारकैनी का कहना है कि टिकट प्राइस पर खर्च किया जाने वाला पैसा कपल्स के लिए गिफ्ट खरीदने में खर्च होता है. वह बताती हैं, ‘इस वेबसाइट के लॉन्च के बाद से 50 लोगों ने भारतीय शादियां अटेंड की हैं. शादियों में शामिल होने के लिए लोग नॉर्थ अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया और एनी देशों से आ रहे हैं .