-
6 मई को लोकसभा की वोटिंग, 19.58 लाख से अधिक वोटर
-
9.07 लाख से अधिक वोटर 18 से 35 आयु के
-
लखनऊ लोकसभा सीट पर युवा वोटर्स की संख्या 47 परसेंट से ज्यादा
-
बीते एक साल में 18 साल की उम्र पूरी करने पर जोड़े गए 21358 युवा वोटर
-
लखनऊ में कुल पोलिंग स्टेशन 393 और कुल पोलिंग बूथ 1826 है
लखनऊ। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। लखनऊ लोकसभा सीट पर तमाम राजनीतिक दल और उनके संभावित उम्मीदवार चुनावी समर में ताल ठोंकने को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला युवा करेंगे। यानी इस बार लखनऊ लोकसभा सीट की इबारत युवाओं की तरफ से लिखी जाएगी। वजह भी साफ है।
आजादी के बाद से अब तक सर्वाधिक तादाद में युवा वोटर्स इस बार वोट करेंगे। चुनाव आयोग के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि बीते 10 साल में 2.32 लाख युवा वोटर्स अपना नाम लिस्ट में जुड़वा चुके हैं। वहीं, बीते एक साल में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले 21358 वोटर्स ने अपना नाम दर्ज कराया है और वे आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट की चोट करेंगे। इन वोटर्स की इतनी भारी तादाद को देखकर अब राजनीतिक दल व उम्मीदवार भी युवाओं को लुभाने के लिये उनसे रिलेटेड नीतियां व योजनाएं पेश करने की रणनीति बना रहे हैं।
47 परसेंट से ज्यादा युवा करेंगे वोट
राजधानी में युवा वर्ग सबसे बड़ा वोटर वर्ग है जो इस बार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा। आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि इस वक्त राजधानी में 18 से 35 आयुवर्ग के 9.07 लाख से अधिक वोटर हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी 6 मई को होने वाले लखनऊ लोकसभा सीट के लिये चुनाव में 19.58 लाख से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
फस्र्ट टाइम वोटर्स को जोडऩे के लिये विशेष अभियान चलाया गया था, नतीजतन, लखनऊ लोकसभा सीट पर कुल 21358 नव युवा वोटर्स जोड़े गए हैं।
अभय किशोर, सहायक निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ