पिंक एक्सप्रेस की तर्ज पर चलेंगी रानी लक्ष्मीबाई महिला स्पेशल बसें
50 महिला स्पेशल बसों के लिए निर्भया फंड से मुहैया कराया गया 40 करोड़ का बजट
वातानुकूलित वॉल्वो, स्कैनिया बसों से कम होगा महिला स्पेशल बसों का किराया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम महिलाओं को सुरक्षित सफर के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्पेशल बस सेवा का तोहफा देने जा रहा है। महिला स्पेशल ‘पिंक एक्सप्रेसÓ की तर्ज रोडवेज बस बेड़े में ‘रानी लक्ष्मीबाईÓ महिला स्पेशल बसें शामिल होने जा रही हैं। इन 50 बसों का संचालन लखनऊ सहित आठ महानगरों से किया जायेगा। आरामदायक सफर के लिए 32 सीटर बस में दोनों तरफ दो-दो सीटें होंगी। इन बसों का किराया भी वातानुकूलित वॉल्वो और स्कैनिया से भी कम है। महिलाओं को सफर के लिए इस बस में 1.42 रुपये प्रति किमी. की दर से किराया और किराए का 7 फीसदी सेस व 5 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने निर्भया फंड से 40 करोड़ रुपये का बजट इन बसों के लिए मुहैया कराया है। लखनऊ से महिलाएं गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार, झांसी, हल्द्वानी के लिए सुरक्षित सफर कर पाएंगी। खास बात यह है कि इन बसों के चालक व परिचालक भी महिलाएं होंगी। जिन्हें सुरक्षा की दृष्टिï से पुलिस द्वारा स्पेशल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। हालांकि इस सेवा के रानी लक्ष्मीबाई नाम पर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है। परिवहन निगम के तकनीकी शाखा के अधिकारियों ने बताया कि बस में परिचालक बनने के लिए तो महिलाएं हैं, लेकिन महिला चालक आसानी से नहीं मिल रही है। प्रथम चरण में 20 महिला चालकों की सूची का प्रशिक्षण भी चल रहा है। वहीं महिला स्पेशल बस में पुरुष बिना महिला के सफर नहीं कर पाएंगे। बस में पहला टिकट महिला के नाम से ही बनेगा। इसके बाद महिला के साथ में पिता, पति, भाई, बेटे को सफर की अनुमति मिलेगी।
डायल-100 से सुरक्षा होगी पुख्ता
इन बसों का सुरक्षा तंत्र से सीधा कनेक्शन होगा। इसमें डायल-100, परिवहन निगम कंट्रोल रूम व महिला इंटरसेप्टर वाहन शामिल हैं। पैनिक बटन के दबते ही पुलिस, परिवहन व इंटरसेप्टर वाहन पर सूचना का अलर्ट तत्काल पहुंचेगा। जिससे महिला यात्रियों का सुरक्षा घेरा मजबूत रहेगा और किसी भी परिस्थिति में तत्काल सुरक्षा मुहैया करायी जा सकेगी।
यह है बस की खासियत
बस में खुफिया कैमरे से निगरानी
चालक, यात्रियों की सीट पर पैनिक बटन
डीबीआर से सफर की पूरी रिकार्डिंग
महिला इंटरसेप्टर वाहन करेंगे सुरक्षा
किस शहर से कितनी सेवाएं
शहर बसें
गाजियाबाद 10
आगरा 10
लखनऊ 08
बरेली 06
गोरखपुर 04
कानपुर 04
प्रयागराज 04
वाराणसी 04
आलमबाग से किराया
स्थान रुपये
दिल्ली 985
आगरा 601
गोरखपुर 510
प्रयागराज 334
निर्भया फंड से मिला बजट
50 महिला स्पेशल एसी बस 22.50 करोड़
12,500 बस में कैमरे, पैनिक बटन 47.50 करोड़
24 इंटरसेप्टर 08.40 करोड़
महिला स्पेशल बस सेवा के रानी लक्ष्मीबाई नाम पर अभी निर्णय होना बाकी है। परिवहन निगम को इन बसों को खरीदने व सुरक्षा तंत्र के लिए केन्द्र सरकार ने निर्भया फंड से 40 करोड़ का बजट मुहैया कराया है। महिलाओं के सुरक्षित सफर के 50 एसी बसें दिसंबर से आना प्रारंभ हो जाएंगी।
एचएस गाबा, मुख्य प्रधान प्रबंधक, संचालन, परिवहन निगम