ग्राहक बुकिंग के साथ कर सकेंगे टेस्ट ड्राइव
यूपी के 6 शहरों में भी जल्द खुलेंगे जावा मोटरसाइकिल्स के आउटलेट्स
लखनऊ। क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ में अपनी पहली जावा मोटरसाइकिल की डीलरशिप शुरू करने जा रहा है। जावा का नया शोरूम रिंग रोड पर शुरू किया गया है। नोएडा, फरीदाबाद के बाद यूपी में जावा का यह पहला आउटलेट्स है। क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड और फी कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध पार्टनर अनुपम थरेजा ने लखनऊ में जावा मोटरसाइकिल डीलरशिप शोरुम का शुभारंभ किया। शोरुम लॉन्च के मौके पर अनुपम थरेजा ने कहा कि जावा क्या है सबको पता है। जावा लोगों के दिलों से गया ही नहीं था। लोग इसे बिना पाटर््स और सर्विस के चला रहे थे। दरअसल यह बाइक पल्यूशन के चलते बंद हुई थी। जिसके बाद इसे दोबारा मार्केट में लॉन्च करने से पहले करीब तीन साल पहले रिसर्च शुरु की। उन्होंने बताया कि यह क्लासिक बाइक थी और लोगों को लाइफ स्टाइल देती थी। यह बाइक बीएस 6 नाम्र्स को मीटर करती है। बताया कि जावा मोटरसाइकिल्स का लखनऊ के बाद यूपी के 6 और शहरों में शोरूम लांच करेंगे। इनमें मेरठ, आगरा, बरेली, गोरखपुर, इलाहाबद शामिल हैं। इसके अलावा पूरे देश में जावा मोटरसाइकिल्स के 100 शोरुम 86 मेजर सिटीज में लांच किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि नए डीलरशिप के लॉन्च के बाद लखनऊ में क्लासिक लेजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपना 28 शोरूम शुरू किया है। ग्राहक प्रतिष्ठित जावा और जावा 42 मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग कर सकेंगे और साथ ही टेस्ट राइड कर सकेंगे। जावा मोटरसाइकिल के भारत में लांच होने के बाद ग्राहकों से ऑनलाइन बुकिंग पर बढिय़ा रिस्पांस मिल रहा है। जावा और जवा 42 बाइक, जावा के रेट्रो कूल क्लासिक लुक्स के साथ बाजार में धूम मचा रही है। जावा
बाइक्स पावर और बैलेंस का एक अच्छा नमूना है। जावा 42 में 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है। कंपनी का यह लिक्विड कूल डीओएचसी इंजन 27 बीएचपी पावर और 28 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। जावा और जवा 42 की कीमत एक्स शोरुम लखनऊ में क्रमश: 165000 रुपए और 158000 रुपए है। जबकि ड्युअल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत क्रमश: 175942 रुपए और 166942 रुपए है। शोरूम में बाईक्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है।