रेलवे मंत्रालय के स्वच्छता सर्वे में चारबाग स्टेशन 57वें नम्बर पर
लखनऊ। रेलवे मंत्रालय के स्वच्छता सर्वे में पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ जंक्शन टॉप टेन में जगह बनाते हुए छठे पायदान पर रहा। तो वहीं पहले की ही तरह इस बार भी उत्तर रेलवे का चारबाग स्टेशन सफाई में फिसड्डी साबित हुआ। सफाई में चारबाग रेलवे स्टेशन को 57वां स्थान हासिल हुआ। रेलवे मंत्रालय ने देश के 407 रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई को लेकर यह सर्वे कराया था। इस सर्वे में ईस्ट कोस्ट रेलवे का विशाखापट्नम रेलवे स्टेशन नम्बर एक पर है। उत्तर रेलवे का ए क्लास रामपुर रेलवे स्टेशन साफ सफाई में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। स्वच्छता के मामले में ये रैकिंग में 300 वें नम्बर पर है। रेलवे बोर्ड ने एक निजी संस्था के माध्यम से रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई पर सर्वे कराया था। कंपनी ने देश के ए-1 व ए क्लास के 407 रेलवे स्टेशन पर अपना सर्वे किया था। जिसके बाद जारी हुई रिपोर्ट में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन को साफ सफाई के मामले में छठवां स्थान दिया गया है। वहीं, चारबाग रेलवे स्टेशन रैकिंग में 57 वें नम्बर पर है। रेलवे के स्वच्छ रेल मिशन के तहत क्यूसीआई कंपनी की ओर से देश के ए-1 व ए क्लास स्टेशनों का सर्वे किया गया था। इसमें कंपनी ने रेलवे स्टेशन की स्वच्छता को लेकर यात्रियों का फीडबैक लिया था। इसके अलावा अधिकारियों ने स्टेशन के प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, डारमेट्री, फुटओवर ब्रिज, शौचालय, रेलवे ट्रैक और रेलवे परिसर का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को दी थी। यात्रियों से मिले फीडबैक के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन को 57वें नम्बर पर रखा गया है। सर्वे में ए-1 क्लास के 75 रेलवे स्टेशनों और ए क्लास के 332 स्टेशनों पर ये सर्वे किया गया था। इस सर्वे में बनारस, मुगलसराय और गोरखपुर स्टेशन स्वच्छता में बेहतर साबित हुए हैं। वहीं स्वच्छता के मामले में लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन भले ही फिसड्डी साबित हुआ हो, लेकिन उत्तर रेलवे के बनारस और मुगलसराय रेलवे स्टेशनों ने साफ सफाई में सुधार करते हुए रैकिंग में बढ़त बनाई है। रैकिंग में बनारस ने 14वां स्थान और मुगलसराय 22 वें स्थान पर है। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रेलवे स्टेशन ने स्वच्छता में 12 वां स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त स्वच्छता में इलाहाबाद रेलवे स्टेशन 45 वें नम्बर, कानपुर सेंट्रल 53वें और बरेली 55वें स्थान पर है।