ग्रामीणों को नहीं उठाना पड़ेगा घर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइनों को बदलने का खर्च
जिला विद्युत विकास निधि से लिया जायेगा कम आय वाले परिवारों के घर के ऊपर से जा रही लाइनों को शिफ्ट करने का खर्च
लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व कम आय वाले परिवारों के घरों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन या एलटी लाइन के खुले तारों को बदला जायेगा। विद्युत लाइनों को हटाने का खर्च जिला विद्युत विकास निधि से किया जायेगा। घर के ऊपर से जा रही विद्युत लाइनों को एबी केबिल के जरिये बदला जायेगा।
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उप्र पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से इस संबंध में बीते दिनों में कई ऐसी जानकारियां प्राप्त हुई कि ग्रामीण इलाके में आबादी के ऊपर से जा रही विद्युत लाइनों से गांव वासियों को परेशानी हो रही है। साथ ही इन लाइनों से हमेशा दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन प्रबंध तंत्र ने निर्णय लिया कि यह कार्य जिला विद्युत विकास निधि से कराया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि इन 11 केवी व एलटी लाइन के खुले तारों को एबी केबिल से बदले जाने के लिए धनराशि अथवा लाइन शिफ्टिंग कार्य में होने वाला खर्च जिला विद्युत विकास निधि से किया जा सकेगा। लेकिन प्लाटिंग किये गये या किये जा रहे आवासीय क्षेत्रों में यह सुविधा मान्य नहीं होगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को बदलने समेत अन्य आर्थिक समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला विद्युत विकास निधि योजना की व्यवस्था की गयी थी। जिसमें यह व्यवस्था थी कि पावर कॉरपोरेशन की वसूली प्रमाण पत्र के सापेक्ष वसूल की गयी धनराशि में से 15 फीसदी राशि का उपयोग इस कार्य के द्वारा प्रोजेक्ट बनाकर किया जा सकता है। अब इस निधि में ग्रामीणों व किसानों की सुविधा के लिए यह नयी व्यवस्था भी बना दी गयी है, जिसमें उनके आवासों के ऊपर से जा रहे 11 केवी व एलटी लाइनों के खुले तारों को एबी केबिल से बदला जा सकेगा।