Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बाजारों से / सुंदरीकरण निर्माण में भड़के व्यापारी, विधायक को ज्ञापन

सुंदरीकरण निर्माण में भड़के व्यापारी, विधायक को ज्ञापन

17990822_1154595434685751_3661140505056893930_nलखनऊ। पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने चौक इलाके का दौरा किया। व्यापारियों ने उनको ज्ञापन सौंपकर सौन्दर्यीकरण के नाम पर चल रही धांधली को बन्द कराने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि चन्द लोग ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए सौन्दर्यीकरण का काम करा रहे हैं। चौक इलाके के सुन्दरीकरण में मनमाने तरीके से काम शुरू होने से व्यापारी नाराज हैं। व्यापारियों की शिकायत पर विधायक सुरेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। व्यापारी नेता डा. राजकुमार वर्मा, उमेश पाटील, निखिल सिंघल व अनुराग मिश्र ने उनको व्यापारिक समस्याएं बतायीं। पटरी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्लास्टिक की बाल्टी देने के एवज में पांच- पांच सौ रुपये वसूले गए हैं। सौन्दर्यीकरण के नाम पर टैम्पो स्टैण्ड के ठेके तय किये जा रहे हैं। खुनखुनजी रोड पर मन्दिर के बाहर स्टैण्ड के ठेके बांट दिये गए हैं। विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने सौन्दर्यीकरण के नाम पर मनमाने काम पर नाराजगी जतायी। उन्होंने अफसरों को चेताया कि सपा की सरकार की तरह ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने वाले काम नहीं होंगे। विकास कार्य कराने से पहले उसकी उपयोगिता का परीक्षण कराना चाहिए। इससे पहले व्यापारियों ने पूर्व सांसद लालजी टंडन, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपालजी, विधायक डा. नीरज बोरा, जिलाधिकारी, एसएसपी, अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिम जयशंकर दुबे से भी मिलकर बिना कार्य योजना बनाए काम शुरू कराने पर नाराजगी जतायी थी। व्यापारियों का आरोप है कि कुछ ठेकेदारों की शह पर पिछली सरकार के कार्यकाल में बची धनराशि को खपाने के लिए मनमाने तरीके से काम कराया जा रहा है। इलाके के विधायक व पार्षद तक को योजना की जानकारी नहीं दी गयी है।

About Editor

Check Also

123

वित्तीय तरलता की गम्भीर चुनौतियों का सामना कर रहा उद्योग जगत

मांग वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में, पर आपूर्ति वाले क्षेत्र रेड जोन में होने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>