अमीनाबाद बाजार को संवारने की लगायी गुहार, सात पार्किंग स्थल सुझाये
लखनऊ। बाजार के सुंदरीकरण की मांग को लेकर अमीनाबाद संघर्ष समिति का संयोजक मंडल बीते शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मिला। संयोजक उत्तम कपूर ने अमीनाबाद की समस्याओं से संबंधित एक पत्र भी नगर विकास मंत्री जी को सौंपा। जिसमें अमीनाबाद की ट्रैफिक व जाम की समस्या का स्थायी निदान, जलभराव की समस्या को दूर कराना मुख्य रूप से शामिल है। विनोद अग्रवाल ने स्पष्ट किया हजरतगंज बाजार के बाद अब अमीनाबाद को संवारा जाए। अमीनाबाद में 6000 प्रतिष्ठान है और लगभग एक लाख व्यक्ति हमेशा अमीनाबाद में रहता है इसलिए यदि सरकार ने अमीनाबाद का सुंदरीकरण किया तो इसका सकारात्मक संदेश पूरे प्रदेश में और पूरे देश में जाएगा। व्यापारियों ने संक्षिप्त में मंत्री को अमीनाबाद का इतिहास भी बताने का प्रयास किया गया। बताया गया कि अमीनाबाद का इतिहास 200 बरसों का है। यहां के कई प्रतिष्ठानों से पूरे प्रदेश में आपूर्ति होती है और यहां के व्यापारी केन्द्र व प्रदेश की सरकार को बड़ा राजस्व देते हैं। व्यापारी नेता सुरेश छबलानी ने मंत्री के समक्ष अमीनाबाद में पार्किंग के लिए विकल्पों पर चर्चा की और सात स्थानों का जिक्र किया जहां पर पार्किंग की संभावना बनती है। वहीं जितेन्द्र सिंह चौहान ने अतिक्रमण की चर्चा की और मंत्री के समक्ष पटरी दुकानदारों व अतिक्रमण करने वालों को दूसरे स्थलों पर पुनस्र्थापित करने का विषय उठाया। अनिल बजाज व अशोक मोतियानी के साथ ही सतीश शर्मा ने फेरी नीति का जिक्र करते हुए मंत्री से आग्रह किया कि फेरी नीति शीघ्र ही लागू की जाएं। नगर विकास मंत्री ने अमीनाबाद के व्यपारियों की बातें व मांगें सुनीं और शीघ्र ही इन पर जी ने विचार कर कार्य योजना बनाने और क्रमबद्ध तरीके से कार्य शुरू कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सबसे पहले जो भी लोग सड़कों पर फुटपाथ पर हैं उनको कहीं स्थान मुहैया कराने के साथ ही अमीनाबाद को अतिक्रमण को समाप्त करेंगे। उन्होंने सभी की भागीदारी के साथ कार्य करने का आश्वासन देते हुए कहा कि निश्चित रूप से बाजार के लिए जो भी योजना बनेगी उसमें अमीनाबाद के व्यापारी और निवासी प्रतिष्ठित लोगों को शामिल करके कार्य कराया जाएगा।
Check Also
बंपर तबादले, 681 अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल
एडिशनल कमिश्नर स्तर के 31 व 33 ज्वाइंट कमिश्नर इधर से उधर 112 डिप्टी कमिश्नर, …