उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद से सीएम योगी लगातार जन समस्याओं को बेहद सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. लेकिन हर समस्या और छोटी-छोटी दिक्कतों को भी सीएम तक पहुंचाने की होड़ में जन प्रतिनिधि लगातार लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं. इसी समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सांसदों से और विधायकों से मिलने का दिन, समय व स्थान निर्धारित कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना पद संभालने के साथ ही कई बड़े फैसले ले चुके हैं और लगातार कई बड़े फैसले ले भी रहे हैं. राज्य की कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक के हर पहलू पर सीएम योगी की पैनी नजर है.
योगी आदित्यनाथ ने राज्य की स्थिति को और भी बेहतर बनाने के लिए नया फैसला लिया है. सीएम योगी अब हर शुक्रवार शाम 4 से 5 बजे तक सासंदों से और सोमवार व गुरुवार शाम 4 से 5 बजे तक वह विधायकों से मुलाकात करेंगे.
यह मुलाकात शास्त्री भवन (सचिवालय एनेक्सी) में होगी. सीएम योगी ने इस भेंट को सुलभ बनाने के लिए सांसदों और विधायकों से अपने साथ किसी अन्य को न लाने का अनुरोध किया है.
रिपोर्ट्स है कि सीएम योगी ने सांसदों और विधायकों से जनता और राज्य की समस्याओं को जानने के लिए ये भेंट शुरू की है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीएम योगी सांसदों और विधायकों से हर तरह की समस्या जानेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
बता दें कि जनता हर छोटी-छोटी परेशानियों को सीएम योगी तक पहुंचाने की होड़ में दिखाई दे रहे हैं और उसके लिए जन प्रतिनिधि लगातार लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर किसी की समस्या सीएम योगी तक नहीं पहुंच पा रही है, जिसके समाधान के लिए अब सीएम योगी ने सांसदों और विधायकों से मिलने का समय और दिन निर्धारित कर दिया है.