- प्रदेश में अबतक 1955 केस, कोरोना से 31 लोगों की मौत, 59 जनपद प्रभावित
- प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुये सोमवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में अबतक 1955 केस सामने आए हैं, जिनमें 1,589 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 1,955 में से 335 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि कोरोना के कारण प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के 59 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। इंदौर से आए श्रमिक के कारण पीलीभीत में दोबारा संक्रमण का नया केस सामने आया है। 17 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला। जबकि 9 जिले कोरोना से मुक्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में मेडिकल इंफेक्शन की निगरानी व बचाव के लिए समिति बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह समिति अतिरिक्त चिकित्साधिकारी के देखरेख में कार्य करेगी। इसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, आईएमए, डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ और पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि होंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल क्वारंटीन में 11,363 और आइसोलेशन में 1,784 लोगों को रखा गया है। जबकि 15 लोगों को ऑक्सीजन पर रखा गया है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए हर जिलें में 15,000 से 25,000 क्षमता के क्वारंटीन सेंटरों का निर्माण कराया जायेगा, इस संबंध में शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त हो गये हैं।