मध्यांचल पोर्टल पर पूर्ण सूचना न भरने वाले अभियंताओं पर गिरी एमडी की गाज
संविदाकर्मियों के ईपीएफ व वेतन भुगतान न करने वाले ठेकेदारों पर होगी एफआईआर
लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पोर्टल पर पूर्ण सूचनाएं न देने वाले 31 अधिशाषी अभियंताओं को प्रबंध निदेशक की ओर से निंदा प्रविष्टिï दी गयी है। एमडी मध्यांचल संजय गोयल ने बताया कि संविदा कर्मियों के मानदेय भुगतान के लिए एक पोर्टल बनाया गया है, जिसका अनुश्रवण मध्यांचल मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में पोर्टल पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अन्तर्गत सभी वितरण खंडो के अनुश्रवण पर 31 खंडों के अधिशासी अभियंताओं द्वारा पूर्ण सूचना न तो भरी गयी और न ही ठेकेदारों द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। जिसके कारण 31 अधिशासी अभियंताओं को निंदा प्रविष्टिï इस आशय के साथ जारी कर दी गयी है कि एक सप्ताह के अन्दर शत प्रतिशत उपरोक्त सूचना पोर्टल पर उपलब्ध न कराने पर उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उप्र पावर कॉरपोरेशन द्वारा संविदा कर्मियों को अनुबंध के तहत उनके वेतन भुगतान, ईपीएफ में जमा धनराशि व कान्टेक्टर द्वारा खंड में बिल जमा करने से लेकर अपने संविदा कर्मियों के भुगतान तक का पूरा विवरण हर माह संविदा पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसका पालन न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब संविदा कर्मियों का मानदेय का भुगतान न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इस आदेश के तहत तीन ठेकेदारों के खिलाफ सम्बंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। एमडी मध्यांचल ने कहा कि ऐसे सभी ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस क्रम में मेसर्स सिंह ट्रेडर्स गोदला मऊ सीतापुर, मैसर्स विद्या इण्टर प्राइजेज बरनाटिकर अमेठी, मैसर्स एएए एक्सप्रेस ग्रीनवुड अपार्टमेंट गोमतीनगर जो कि विद्युत वितरण खंड बहराइच में कार्यरत हैं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।