Breaking News
Home / Breaking News / कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 1129 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 1129 लोगों की मौत

कोरोना के रिकॉर्ड 45720 नये मामले

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रौद्र रूप दिखाया और रिकार्ड 45720 नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार तथा एक दिन में संक्रमण से सर्वाधिक 1129 मरीजों की मौत से कुल मृतक संख्या 29681 पर पहुंच गई। इस दौरान राहत की बात यह भी रही कि एक दिन में सर्वाधिक 29557 मरीजों ने वायरस को शिकस्त दी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड मामलों में से करीब एक चौथाई केवल महाराष्ट्र के 10576 रहे और इस दौरान राज्य में 280 मरीजों की वायरस से मौत हुई।

तमिलनाडु में भी इस अवधि में स्थिति बेकाबू होती नजर आई और रिकार्ड नये 5849 नये मामले और 518 ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा गत चौबीस घंटों में आंध्र प्रदेश,कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में एक दिन के रिकार्ड मामले आये। मंत्रालय के अनुसार देशभर में 45,720 नये मामलों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12 लाख 38 हजार 635 पर पहुंच गया। इसी अवधि में मृतकों की संख्या रिकार्ड 1129 बढ़कर 29,861 हो गयी। इस दौरान एक दिन में सर्वाधिक 29,557 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,82,607 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं।

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के रिकार्ड 10,576 नये मामले और 280 लोगों की मौत से राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,37,607 और मृतकों की संख्या 12,556 पर पहुंच गई। राज्य में 1,87,769 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। देश में महाराष्ट्र में सर्वाधिक एक लाख 49 हजार 838 मामले सक्रिय हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 5849 नये मामले सामने आये और रिकार्ड 518 लोगों की मौत हुई । राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,86,492 और मृतकों की संख्या 3,144 हो गयी है। राज्य में 1,31,583 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

About Editor

Check Also

khiri

लखीमपुर खीरी काण्ड ;  129 दिन बाद आशीष मिश्रा जेल से रिहा

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की आज 129 दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>