करीब एक साल से चल रही कवायद के बाद जनवरी से हेल्थ एटीएम लगने का काम शुरू हो जाना था, मगर यह महीना खत्म होने को है और अब तक एक भी हेल्थ एटीएम नहीं लग पाया। हालांकि प्रशासन का दावा है कि 15 फरवरी तक 20 जगहों पर हेल्थ एटीएम लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में 100 हेल्थ एटीएम पार्क व ऐसे स्थानों पर लगाए जाने हैं, जहां पर लोगों का आना-जाना अधिक है। ताकि सुबह-शाम की सैर व अन्य कार्यों के दौरान भी अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकें। इस पर करीब 10 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है।
मुंबई की कंपनी यूलो हेल्थ केयर की ओर से करीब पांच महीने पहले लालबाग में स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर के सामने मॉडल के तौर पर पहला हेल्थ एटीएम लगाया भी जा चुका है, लेकिन यह अभी बंद ही है।अक्तूबर माह में राजधानी में आयोजित न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम के दौरान एक दिन के लिए यह चालू किया गया, मगर उसके बाद से बंद है।
बीस जगहों पर बन गए एटीएम कियोस्क
स्मार्ट सिटी कंपनी के महाप्रबंधक एससी सिंह का कहना है कि शहर में बीस जगहों पर एटीएम कियोस्क बनाने का काम पूरा हो गया है। अब वहां पर हेल्थ एटीएम को लगाने का काम किया जाएगा। यह काम पहले से चल रहा है, ऐसे में चुनाव आचार संहिता की बाधा नहीं आएगी और 15 फरवरी तक बीस जगहों पर हेल्थ एटीएम लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
हेल्थ एटीएम से मिलेंगी ये सुविधाएं
दस मिनट में फुल बॉडी चेकअप हो जाएगा।
डेंगू, मलेरिया, एचआईवी, टायफाइड सहित 50 से अधिक जांचों की सुविधा रहेगी।
मसल्स कैसी हैं, हड्डियां कितनी मजबूत हैं।
शरीर में पानी का लेवल कितना है।
बीपी-शुगर व यूरिन की जांच आदि।
जो कियोस्क ठेकेदार द्वारा बनाए गए हैं, उनका निरीक्षण करने का काम किया जा रहा है ताकि यह जांच हो जाए कि वह मानक के तहत बनाए गए हैं। निरीक्षण पूरा होने के बाद वहां पर हेल्थ एटीएम लगाने का काम शुरू करा दिया जाएगा।
- एससी सिंह, महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी