Breaking News
Home / Uncategorized / LIVE IND vs NZ: भारत का स्कोर 50 के करीब, रोहित-रहाणे क्रीज पर

LIVE IND vs NZ: भारत का स्कोर 50 के करीब, रोहित-रहाणे क्रीज पर

 

धर्मशाला. वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिले 191 रन के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने सात ओवर में बिना विकेट खोए 46 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (13) और अजिंक्य रहाणे (32) क्रीज पर हैं। रोहित-रहाणे की तेज बैटिंग…
- रहाणे ने ब्रेसवेल के चौथे ओवर में दो चौके लगाए।
– रोहित शर्मा ने साउदी के पांचवें ओवर में एक सिक्स लगाया।
– रहाणे ने ब्रेसवेल के छठे ओवर में दो सिक्स लगाए।
- सातवें ओवर में रहाणे ने साउदी पर एक चौका लगाया।
कैसी रही न्यूजीलैंड की इनिंग
- मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।
- टॉम लाथम (79*) और टिम साउदी (55) की शानदार हाफ सेन्चुरी की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत को 191 रन का टारगेट दिया।
- न्यूजीलैंड की पूरी टीम 43.5 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट हो गई।
- भारत की ओर से अमित मिश्रा और वनडे डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए।
कैसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
- मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर ही गिर गया।
- न्यूजीलैंड को पहला झटका ODI डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या ने दिया। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल (12) को रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया।
- इसके थोड़ी ही देर बाद पांचवें ओवर में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका कप्तान केन विलियम्सन (3) के रूप में लगा। उन्हें उमेश यादव की बॉल पर अमित मिश्रा ने कैच किया।
- अगले बैट्समैन के रूप में आए रॉस टेलर (0) खाता भी नहीं खोल पाए। सातवें ओवर में उमेश यादव ने उन्हें धोनी के हाथों कैच करा दिया। अबतक टीम का स्कोर 33 रन था।
- न्यूजीलैंड का स्कोर 43 रन ही हुआ था कि हार्दिक पांड्या ने चौथा झटका भी दे दिया। कोरी एंडरसन केवल 4 रन बनाकर उमेश यादव को कैच दे बैठे।
- इसके बाद पांड्या ने रोन्ची (0) को आउट कर मेहमान टीम का पांचवां विकेट लिया। रोन्ची का कैच उमेश यादव ने लिया। अबतक टीम का स्कोर 5/48 था।
- केदार जाधव ने 19वें ओवर में न्यूजीलैंड को दो जोरदार झटके दिए। उन्होंने लगातार दो बॉल पर न्यूजीलैंड के दो विकेट ले लिए। हालांकि वे हैट्रिक से चूक गए।
- पहले उन्होंने नीशाम (10) को अपनी ही बॉल पर लपक लिया, फिर इसके बाद सैंटनर (0) को धोनी के हाथों कैच कराया।
- इसके बाद कुछ देर विकेट नहीं गिरे, लेकिन फिर 32वें ओवर में अमित मिश्रा ने ब्रेसवेल को आउट कर न्यूजीलैंड का आठवां विकेट लिया।
- साउदी के रूप में टीम का नौवां विकेट गिरा। वे 55 रन बनाकर अमित मिश्रा की बॉल पर मनीष पांडेय को कैच दे बैठे।
- आखिरी विकेट भी अमित मिश्रा ने लिया। उन्होंने ईश सोढ़ी (1) को lbw आउट किया।
लाथम ने बनाए सबसे ज्यादा रन
- मैच में एक तरफ न्यूजीलैंड के विकेट लगातार गिर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ ओपनिंग करने आए टॉम लाथम क्रीज पर डटे हुए थे।
– विपरीत हालातों में उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए टीम के लिए शानदार 79* रन बनाए। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
– लाथम ने अपने 50 रन 77 बॉल पर पूरे किए थे।
भारी पड़ा साउदी का कैच छोड़ना
- नौवें नंबर पर जब साउदी बैटिंग करने आए थे तब टीम की हालत बेहद खराब थी और स्कोर 8/106 रन था।
- ऐसे में जब साउदी 2 रन पर खेल रहे थे, तब 35वें ओवर में बुमराह की बॉल पर उमेश यादव ने टीम साउदी का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था।
– ये कैच छोड़ना टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ा, क्योंकि इसके बाद साउदी ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को मुसीबत से उबारा।
- साउदी 55 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। साउदी की वजह से न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई।
- टिम साउदी ने लाथम के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की।
पांड्या ने किया शानदार डेब्यू
- हार्दिक पांड्या का ये डेब्यू ODI मैच रहा। इस मैच में उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन विकेट झटके।
– अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मार्टिन गुप्टिल का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को दबाव में ला दिया।
– इसके बाद न्यूजीलैंड की इनिंग के 11वें ओवर में उन्होंने कोरी एंडरसन (4) को पवेलियन भेज दिया।
– फिर 13वें ओवर में ल्यूक रोंची (0) को आउट कर मेहमान टीम को एक और झटका दिया।
अमित मिश्रा के 50 विकेट पूरे
- इस मैच में अमित मिश्रा ने अपने 50 ODI विकेट पूरे कर लिए।
– मिश्रा ने डग ब्रेसवेल को रहाणे के हाथों कैच कराकर वनडे मैचों में अपने विकेटों की हाफ सेन्चुरी पूरी की।
– अमित मिश्रा ने करियर के 32वें वनडे मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए।
- इसके बाद मिश्रा ने तेज बैटिंग कर रहे टिम साउदी और आखिरी बैट्समैन ईश सोढ़ी का विकेट भी लिया।
किसे मिले कितने विकेट
हार्दिक पांड्या- 3 विकेट
अमित मिश्रा- 3 विकेट
केदार जाधव- 2 विकेट
उमेश यादव- 2 विकेट
न्यूजीलैंड का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
मार्टिन गुप्टिल कै. शर्मा बो. पांड्या 12 11 3 0
टॉम लाथम नॉट आउट 79 98 7 1
केन विलियम्सन कै. मिश्रा बो. यादव 3 9 0 0
रॉस टेलर कै. धोनी बो. यादव 0 1 0 0
कोरी एंडरसन कै. यादव बो. पांड्या 4 14 1 0
ल्यूक रोंची कै. यादव बो. पांड्या 0 3 0 0
जेम्स नीशाम c & b जाधव 10 25 1 0
मिशेल सैंटनर कै. धोनी बो. जाधव 0 1 0 0
डग ब्रेसवेल कै. रहाणे बो. मिश्रा 15 46 0 0
टिम साउदी कै. पांडेय बो. मिश्रा 55 45 6 3
ईश सोढ़ी lbw बो. मिश्रा 1 10 0 0

About admin

Check Also

download (2)

जम्मू-कश्मीर को 2012-17 के दौरान बिजली खरीद बिक्री में हुआ 14,871 करोड़ रुपये का घाटा : कैग

जम्मू। जम्मू-कश्मीर बिजली विकास निगम (जेकेपीडीडी) के कामकाज में खामियों की वजह से जम्मू-कश्मीर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>