समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज से उपहार में मिली गाय लौटा दी है. आजम खान ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए कोई भी स्वयंयू गौरक्षक गाय की हत्या कर सकता है.
आजम खान ने शंकराचार्य से माफी मांगते हुए पत्र लिखा है. जिनमें उन्होंने कहा है कि राजस्थान के अलवर में हुई घटना से लोगों के लिए जिंदगी और मौत का सवाल खड़ा हो गया है. ऐसे में यदि गाय और बछिया के साथ अनहोनी होती है, तो मुस्लिम और इंसानियत की दुश्मन ताकतों को बेगुनाहों के कत्लेआम का बहाना मिल जाएगा. इसलिए मैं आपके द्वारा उपहार स्वरुप दी गई गाय को क्षमायाचना के साथ वापिस भिजवा रहा हूं.
आजम खान ने शंकराचार्य के भेंट की गई गाय को वापस करते हुए कहा, “अगर कोई षड़यंत्र हो गया, कुदरती तौर पर कोई बीमारी हो गई. कोई ऊंच-नीच हो गई तो पता नहीं गोरक्षक क्या सजा दे देंगे.” उन्होंने कहा कि जो घटना पहलू खान के साथ हो सकती है वह घटना उनके साथ भी हो सकती है.