Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यात्री हैं नहीं, एमएसटी की भी छूट कर दी खत्म

यात्री हैं नहीं, एमएसटी की भी छूट कर दी खत्म

एमएसटी धारक यात्रियों को अब मिलेगी सिर्फ 20 प्रतिशत की छूट

छात्रों, सामान्य यात्रियों, सीनियर सिटीजन को पहले मिलती थी एमएसटी के लिए अलग-अलग छूट

city bus copyलखनऊ। सिटी बसों में मासिक सीजनल पास यानि एमएसटी लेकर सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। सामान्य यात्री हों, सीनियर सिटीजन हों या फिर स्टूडेंट्स, अब सभी को एमएसटी बनवाने पर मात्र 20 प्रतिशत की ही छूट मिलेगी। अभी इन सभी को अलग-अलग छूट दी जाती रही है। इस व्यवस्था के लागू होने से सर्वाधिक नुकसान स्टूडेंट्स को होगा। सिटी बसों में एमएसटी धारक छात्रों से सफर के लिए जहां आधा किराया लिया जाता था, वहीं अब उन्हें एमएसटी बनवाने के दौरान मात्र 20 प्रतिशत की ही छूट मिलेगी। सिटी बस प्रबंधन के अनुसार नगर विकास निदेशालय के आदेश पर अब यह व्यवस्था शुरू की गई है।
सिटी बस प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार मेट्रो में उपयोग किए जाने वाले गो स्मार्ट कार्ड का संचालन सिटी बसों में भी किया जाना है। जल्द ही सिटी बसों में एमएसटी बनवाने वालों को यह कार्ड मिलने शुरू हो जाएंगे। इस कार्ड को लेकर पिछले कई दिनों से बैठक और रिसर्च चल रही थी। एमएसटी के पेंच के चलते स्मार्ट कार्ड का संचालन नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब सभी को 20 प्रतिशत की दर से ही छूट दिए जाने की व्यवस्था से स्मार्ट कार्ड का रास्ता साफ हो गया है।

छात्रों को होगी परेशानी

इसका सबसे अधिक खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा। सिटी बस प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार कक्षा दस तक के छात्रों को सिटी बस की एमएसटी 30 दिनों के लिए मात्र 400 रुपए की पड़ती थी। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब उसे सामान्य सिटी बस की एमएसटी लेने पर 20 प्रतिशत की छूट के बाद 720 रुपए की पड़ेगी। वहीं इलेक्ट्रिक सिटी बसों की एमएसटी के लिए छोत्रों को अब 960 रुपए देने होंगे। ऐसे में अब नई व पुरानी एमएसटी की दरों में दोगुने का अंतर आ गया है। 15 किमी तक के सफर के लिए एमएसटी बनवाने वाले छात्रों को करारा झटका लगेगा। एमएसटी की पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत 15 किमी तक सफर करने वाले छात्रों को 600 रुपए देना पड़ता था। वहीं अब एमएसटी बनवाने पर साधारण बस में 960 रुपए और वातानुकूलित बस की एमएसटी के लिए 1200 रुपए देने होंगे। मिलेगी

सिर्फ 20 प्रतिशत की छूट

नई प्रक्रिया के तहत एमएसटी की जगह अब स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। इसमें यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट ही मान्य है। सिटी बस प्रबंधन के अनुसार नई व्यवस्था के तहत 30 दिन में 60 ट्रिप का जो किराया होगा, उसका 20 प्रतिशत छूट ही एमएसटी लेने वालों को मिलेगा। इससे पूर्व की एमएसटी की सभी सुविधाएं खत्म कर दी गयी हैं। सिटी बसों में एमएसटी बनवाने वालों को कुल किराए में मात्र 20 प्रतिशत छूट ही मिलेगी। जल्द ही सिटी बसों में स्मार्ट कार्ड का संचालन शुरू होगा। वहीं जिन मार्गों पर अभी सिटी बसों का संचालन हो रहा है, वहां पर भी अब 20 प्रतिशत छूट का नियम ही फॉलो किया जा रहा है।
एक नजर
150 सिटी बसें चल रहीं
35 हजार रोज करते हैं सफर
12 हजार एमएसटी धारक

सिटी बस का किराया
किमी सीएनजी बस इलेक्ट्रिक बस
0- 3 5 10
3-6 10 15
6-10 15 20
10- 14 20 25
14-17 25 30
17 -20 30 35
20 – 25 35 40
25 -30 35 40
30 से ऊपर –45

मासिक पास की दरें
किमी सामान्य यात्री, सीनियर सिटीजन, स्टूडेंट 10वीं तक स्टूडेंट 10 से आगे, 21 वर्ष से अधिक
0-9 540 450 300 450
9.1 से 14 720 600 400 600
14.1 से 20 1080 900 600 900
20.1 किमी से अधिक 1260 1050 700 1050
सभी मार्गों के लिए 1440 1200 800 1200

About Editor

Check Also

vinay

सपा के प्रदेश सचिव बनें विनय श्रीवास्तव

बिजनेस लिंक ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>