कुछ मार्गों पर सिटी बसों का किराया हुआ दोगुना जबकि अन्य पर पांच रुपये की हुई वृद्घि
लखनऊ। शहर के कई मार्गों पर सिटी बसों का सफर महंगा हो गया है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने शहर के कई मार्गों पर सिटी बसों के किराये में बदलाव किया है। सिटी बस प्रबंध तंत्र के इस कदम से कई मार्गों पर सिटी बस का किराया दोगुना तक महंगा हो गया है तो वहीं ज्यादातर मार्गों पर किराये में पांच रुपये की बढोत्तरी हुई है। वहीं किराया वृद्घि का असर मासिक पास कार्ड धारकों पर नहीं पड़ेगा। एमएसटी धारकों की दरें पूर्ववत ही रहेंगी। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड प्रबंध तंत्र की देखरेख में राजधानी में गोमतीनगर व दुबग्गा डिपो से सिटी बसों का संचालन किया जाता है। सिटी बस बेड़े में शामिल लो फ्लोर अधिकतर बसें जहां खराब हो चुकी हैं तो वहीं छोटी बसों की संख्या भी बहुत कम रह गयी है। ऐसे में गिनी-चुनी जिन सिटी बसों का संचालन राजधानी के विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा है उनके किराये में बदलाव कर दिया गया है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरिफ सकलैन का कहना है कि वर्ष 2015 में टेम्पो व आटोरिक्शा के मार्ग पर सिटी बस का किराया अधिक था। सिटी बसों के नियत स्लैब से किराया कम कर दिया गया था। अब उसी स्लैब को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। उनके मुताबिक सिटी बसों के लिए एंड्रायड टिकट मशीन आयी है जिसमें बदलाव किये गये किराया स्लैब को फीड नहीं किया जा सकता है। ऐसे में रूट नंबर 43 एच दुबग्गा-आईआईएम रोड, 46 ए दुबग्गा-पीजीआई और 46 एचसी दुबग्गा-कमता रूट पर चलने वाली सिटी बसों के किराये में बदलाव किया गया है। रूट नंबर 43 एच नॉन एसी दुबग्गा से गोमतीनगर के बीच न्यूनतम किराया पांच से बढ़ाकर दस रुपये किया गया है।
एक नजर में किराया
रूट पहले अब
गोमतीनगर-चारबाग १0 15
गोमतीनगर-जीपीओ २0 25
दुबग्गा-भिटौली 10 20
दुबग्गा-टेढ़ीपुलिया 25 20
दुबग्गा-पॉलीटेक्निक 25 30
दुबग्गा-कमता 25 30
चारबाग-न्यू हाईकोर्ट 30 35
चारबाग-अंिंहमामऊ 25 30
चारबाग-बंगलाबाजार 10 15
चारबाग-तेलीबाग 10 20