- आरटीओ से मुलाकात कर ट्रक ऑपरेटर्स ने ज्ञापन भी सौंपा
- मासिक बैठक करने का प्रस्ताव भी दिया
लखनऊ। द ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने बीते सोमवार को आरटीओ से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान राजधानी की बढ़ती जनसंख्या और लोगों की सुविधा के लिए सीतापुर रोड पर भी एआरटीओ कार्यालय खोलने की मांग रखी गई। ट्रक मालिकों ने आरटीओ से ट्रांसपोर्टनगर दफ्तर में सहायता केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी रखा।
द ट्रक ऑपरेटर्स ऐंड ट्रांसपोर्टर्स असोसिएशन ने अध्यक्ष अरुण अवस्थी के नेतृत्व में आरटीओ अजय कुमार त्रिपाठी से मिलने पहुंचे ट्रक मालिकों ने समन्वय के लिए नियमित बैठक की मांग भी उठाई। इस दौरान फारवर्डिंग एजेंसियों के पंजीकरण की प्रकिया को सरल करने और शहर में अनधिकृत रूप से चल रहे ई- रिक्शा, डीजल टेम्पो व ट्रैक्टर- ट्रॉलियों के अवैध संचालन पर रोक लगाने की मांग उठाई।
आरटीओ से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में सत्य सरन श्रीवास्तव, आसिफ अली खान, संजीव मिश्रा, संतोष तिवारी, अजय जायसवाल, अनिल सिंह, दिलीप शर्मा, राजेश तिवारी, सहाबुद्दीन व अरविंद मिश्र मौजूद रहे।