मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 5 और 10 रुपए के नए सिक्के जारी करेगा। ये सिक्के राष्ट्रीय अभिलेखागार और इलाहाबाद हाईकोर्ट को समर्पित होंगे। ये सिक्के भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के 125 वर्ष और इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने पर जारी होंगे। जहां 10 रुपए का सिक्का अभिलेखागार के 125 साल पूरे होने के मौके पर जारी किया जाएगा। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं सालगिरह को लेकर भी 5 रुपए के नए सिक्के जारी होंगे।
रिजर्व बैंक के अनुसार 10 रुपए के नए सिक्के पर राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत का फोटो होगा,उसके नीचे ही 125 वर्ष लिखा हुआ होगा। इसमें 125वीं सालगिरह का लोगो भी लगा होगा। क्वाइन के ऊपर की तरफ 1891 और 2016 अंग्रेजी में लिखा हुआ होगा। हालांकि इससे फिल्हला सर्कुलेशन में चल रहे 10 रुपए के सिक्कों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वो भी वैध रहेंगे।
5 रुपए के सिक्कों पर एक तरफ इलाहाबाद हाईकोर्ट की बिल्डिंग का फोटो होगा, जो कि एक किताब से उभरती हुई दिखेगी। 1866-2016 सिक्के के नीचे लिखा जाएगा।
आर.बी.आई. का कहना है कि 10 रुपए के सभी सिक्के मान्य होंगे और सभी सिक्के चलन में बने रहेंगे। गौरतलब है कि समय-समय पर जारी किए गए अलग-अलग डिजाइनों के सिक्कों को लेकर बाजार में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।