Breaking News
Home / Breaking News / 20 IAS इधर से उधर, मृत्युंजय कुमार बने CM के सचिव

20 IAS इधर से उधर, मृत्युंजय कुमार बने CM के सचिव

उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के करीब एक महीने बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में खास बात यह है कि योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के पसंदीदा आईएएस अफसरों को किनारे कर दिया है। उनमें से अधिकांश का तबादला कर उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। सीनियर आईएएस अफसर अमित मोहन प्रसाद को नोएडा अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है। उन्हें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ रमा रमण का भी तबादला किया गया है उन्हें वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

इनके अलावा नवनीत सहगल, अनीता सिंह, डिंपल वर्मा का भी सरकार ने तबादला किया है लेकिन इन अधिकारियों को फिलहाल वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। हरिओम और दीपक अग्रवाल को भी सरकार ने प्रतीक्षा सूची में रखा है। आमोद और पंधारी यादव राजस्व परिषद भेजे गए हैं जबकि लखनऊ कमिश्नर भुवनेश कुमार को पद से हटा दिया गया है। जीडीए के वीसी विजय कुमार भी पद से हटा दिए गए हैं।

अवनीश अवस्थी को प्रमुख सचिव, सूचना का भी कार्यभार दिया गया है जबकि अनीता मेश्राम को सचिव, बाल विकास पुष्टाहार, आलोक सिन्हा को प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास, राजप्रताप सिंह को प्रमुख सचिव, खनन बनाया गया है। सरकार ने पांच दिन पहले ही अवनीश अवस्थी को करेन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर से वापस बुलाकर राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया था।201068gQM7I5ZtJGV03zNTFQ0mYnH1Cnryc779151784

C9M_S0nXoAAUH9D

About Editor

Check Also

vinay

सपा के प्रदेश सचिव बनें विनय श्रीवास्तव

बिजनेस लिंक ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>