अगले 2 साल में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) की हाऊसिंग स्कीम के तहत 10 लाख घर बनाए जाएंगे। ई.पी.एफ.ओ. मेंबर्स हाऊसिंग स्कीम के तहत ये घर खरीद सकेंगे। वहीं हाऊसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हडको) ई.पी.एफ.ओ. मेंबर्स को घर खरीदने के लिए लोन पर सबसिडी मुहैया कराएगी।
EPFO हुडको से करेगा समझौता
इस मुहिम में हाऊसिंग एंड अर्बन डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) भी ई.पी.एफ.ओ. के साथ मिलकर काम करेगा। बता दें कि हडको ई.पी.एफ.ओ. सदस्यों को घर खरीदने के लिए लोन पर 2.20 लाख की सबसिडी मुहैया कराएगा। सबसिडी के लिए ई.पी.एफ.ओ. सदस्य किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन ले सकेंगे।
क्या होगी कंडीशन
ई.पी.एफ.ओ. ने घर खरीदने के लिए एक कंडीशन लगाई है और वो ये है कि सदस्य का पीएफ अकाऊंट कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए। इसके साथ ही सदस्यों को घर खरीदने के लिए अकाऊंट से 90 प्रतिशत तक रकम निकालने की छूट मिलेगी। वहीं होम लोन की ईएमआई भी पीएफ अकाऊंट से चुकाई जा सकेगी। इसके लिए सिर्फ आपको अपने रीजनल पीएफ ऑफिस में आवेदन करना होगा।