Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / उत्तर प्रदेश / दुनिया में मचा हाहाकार, लोगों को वैक्सीन का इंतजार

दुनिया में मचा हाहाकार, लोगों को वैक्सीन का इंतजार

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और दुनियाभर में इससे अब तक इस वायरस से 1.44 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग सोच रहे हैं कि आखिर कब आएगी इस महामारी को खत्म करने वाली वैक्सीन। बता दें कि कोरोना की रोकथाम के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञ लगे हुए हैं, लेकिन कोई भी देश अभी तक इसकी वैक्सीन नहीं बना पाया है। कई देशों ने दावा किया है कि वैक्सीन बन कर तैयार हो गई है, इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है पर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को काबू करने में किसी भी देश ने सफलता नहीं प्राप्त की है।

अभी हाल में ही रूस की सेशेनोव स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में विश्व के पहले कोविड.19 वैक्सीन सफलतापूर्वक का ट्रायल किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसलेशनल मेडिसन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वादिम तारासोव ने मीडिया को बताया कि कोविड.19 वैक्सीन का ट्रायल सफल रहा है, लेकिन लोगों को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। वह इस वैश्विक महामारी से छुटकारा पाने के लिए तन-मन से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस महामारी का खत्मा हो जाए।

कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर भारत
कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,44,50,223 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6,05,162 लोगों ने जान गंवाई है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 37,68,056 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,40,500 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 20,98,389 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 79,488 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 40,425 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 11,18,043 हो गयी है। देश में अब तक कुल 7,00,087 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 27,497 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 3,90,459 सक्रिय मामले हैं।

रूस कोविड-19 के मामलों में चैथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 7,77,311 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,323 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,64,323 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,033 लोगों की मौत हो चुकी है।
पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में छठें नम्बर पर है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,53,590 हो गई तथा 13,187 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मैक्सिको में कोरोना से अब तक 3,44,224 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,184 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,30,930 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8,503 है।

ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 2,96,358 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,385 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,73,788 हो गई है और 14,188 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,63,496 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5568 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,60,255 है जबकि 28,420 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,50,920 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,486 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,44,434 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,045 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,19,641 हो गयी है और 5,491 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,11,943 हैं और 30,155 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 2,02,735 लोग संक्रमित हुए हैं और 9092 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में 2,04,525 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2,618 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,800, कनाडा में 8,896, नीदरलैंड में 6,155, स्वीडन में 5,619, इक्वाडोर में 5,313, मिस्र में 4,302, इंडोनेशिया में 4,143, इराक में 3,781, स्विट्जरलैंड में 1,969, रोमानिया में 2,026, अर्जेंटीना में 2,260, बोलीविया में 2,151, आयरलैंड में 1,753 और पुर्तगाल में 1,689 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस ने किया वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल 

विश्वविद्यालय ने रूस के गामाले इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडिमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के द्वारा बनाए गए वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की शुरुआत 18 जून को कर दी थी। इसके बाद सेशेनोव स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोविड.19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया गया था।

सेशेनोव विश्वविद्यालय में इंसटीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरेसिटोलॉजी एंड वेक्टर बॉर्न डिसीजिज के निदेशक एलेक्जेंडर लुकाशेव ने बताया कि अध्ययन का मकसद मानव स्वास्थ्य के लिए वैक्सीन की सुरक्षा को दिखाना था, जो सफलतापूर्वक किया गया है। वैक्सीन की सुरक्षा की पुष्टि की गई है। यह उन वैक्सीन की सुरक्षा से मेल खाता है जो वर्तमान में बाजार में हैं। उन्होंने बताया कि आगे वैक्सीन विकास योजना पहले से ही निर्धारित की जा रही है। जिसमें वायरस के साथ.साथ महामारी विज्ञान की स्थिति और उत्पादन को बढ़ाने की संभावना शमिल है।

अब देखना है कि रूस की बनाई वैक्सीन का कोरोना संक्रमितों के इलाज में मददगार साबित होगी या फिर उनका दावा हवा-हवाई साबित होगा।

About Editor

Check Also

vinay

सपा के प्रदेश सचिव बनें विनय श्रीवास्तव

बिजनेस लिंक ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>