रोजाना आ रहे 100 आवेदन
फिटनेस की तारीख से 45 दिन पहले ऑनलाइन फिटनेस बुक कराने की वाहन स्वामियों को मिली सुविधा
छोटे वाहनों की 600 जबकि बड़े वाहनों की 800 रुपए है फीस
लखनऊ। वाहनों के फिटनेस बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा वाहन मालिकों को पसंद आ रही है। सुविधा शुरु होने के चंद दिनों में ही इसका बेहतर रिजल्ट सामने आ रहा है। रोजाना 100 से अधिक वाहन स्वामियों के आवेदन फिटनेस स्लॉट बुकिंग के लिए आ रहे हैं। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों ही परिवहन विभाग की ऑनलाइन फिटनेस स्लॉट बुकिंग समेत तीन ऑनलाइन सेवाओं का शुभारंभ किया था। इन सेवाओं में ऑनलाइन फिटनेस की व्यवस्था आवेदकों को काफी रास आ रही है। करीब 10 दिनों में ही 1500 आवेदकों ने ऑनलाइन फिटनेस की डेट बुक कराई है। फिटनेस की तारीख से 45 दिन पहले ही वाहन स्वामियों को ऑनलाइन फिटनेस बुक कराने की सुविधा परिवहन विभाग ने दी है। परिवहन विभाग की ऑनलाइन फिटनेस बुकिंग की सौगात से आवेदकों को काफी राहत मिली है। यही कारण है कि अब आवेदक फिटनेस की निर्धारित तारीख से 45 दिन के अंदर ही अपनी डेट बुक करा रहे हैं। 45 दिन के भीतर जिस दिन भी वाहन स्वामी को समय मिले तो वह आरटीओ कार्यालय आकर वाहन की फिटनेस करा सकते हैं। इसका बड़ा फायदा ट्रक मालिकों को मिल रहा है। कारण, माल पहुंचाने और लाने के लिए ट्रक दूसरे राज्यों को भी जाते हैं। ऐसे में पुरानी व्यवस्था में निर्धारित डेट पर फिटनेस टेस्ट के लिए नहीं आ पाते हैं। जिससे उनको भारी भरकम जुर्माना भी चुकाना पड़ता था। लेकिन इस सुविधा से अब वाहन स्वामी अपनी सुविधानुसार ली गयी तारीख पर आरटीओ कार्यालय पहुंचकर फिटनेस करा सकते हैं। ऐसे में वे जुर्माने से भी बच सकेंगे। वहीं परिवहन विभाग ने वाहन स्वामी को ये भी सुविधा दी है कि अगर वे 45 दिन के अंदर कोई ऑनलाइन तारीख चुनते हैं, लेकिन उस दिन भी फिटनेस के लिए नहीं आ पाते हैं तो अगली डेट लेने के लिए उन्हें भौतिक निरीक्षण की फीस 400 रुपए जमा करनी होगी और अपनी मनपसंद की डेट चुनकर फिटनेस करा सकेंगे। आरटीओ प्रशासन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ये सुविधा लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब तक 1398 वाहन स्वामी सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। 45 दिन के अंदर वे ऑनलाइन फिटनेस डेट ले सकते हैं। अगर वैध फिटनेस डेट के बाद आते हैं तो प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से जुर्माना भरना पड़ेगा। छोटे वाहनों के लिए फिटनेस फीस 600 रुपये है। वहीं बड़े वाहनों के लिए 800 रुपए है और इसमें 200 रुपए फिटनेस सर्टिफिकेट की फीस भी शामिल है।